110+ Good Morning Hindi Images & Wishes

Share

Ishwar Ke Faisle Par Khush Rho Shubh Prabhat In Hindi

Ishwar Ke Faisle Par Khush Rho Shubh Prabhat In Hindi

फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं !

सुबह की पहली किरण आप में,
ऊर्जाओं का विस्तार करे सुप्रभात !

Khud Ko Khush Rakhiye Veh Bhi Ek Badi Zimedaari Hai Good Morning Hindi

Khud Ko Khush Rakhiye Veh Bhi Ek Badi Zimedaari Hai Good Morning Hindi

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है

यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning

Aap Hmesha Sawasth Rahe Hindi Good Morning Image

Aap Hmesha Sawasth Rahe Hindi Good Morning Image

इन फूलों की तरह,
आपकी जिंदगी की महक कभी कम न हो !
सुप्रभात !

खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं !
सुप्रभात !

Aapke Hi Jesa Pyara Fool Apke Liye Good Morning Hindi

Aapke Hi Jesa Pyara Fool Apke Liye Good Morning Hindi

हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ ! सुप्रभात !

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !
सुप्रभात !

Aapki Nayi Subah Suhani Ho Jaye Good Morning

Aapki Nayi Subah Suhani Ho Jaye Good Morning

खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं
सुप्रभात

दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है
सुप्रभात

Apki Jeet Ka Silsila Bas Abhi Shuru Hi Hua Hai Good Morning Hindi

Apki Jeet Ka Silsila Bas Abhi Shuru Hi Hua Hai Good Morning Hindi

आज की सुबह आपको जीवन की नई आशा प्रदान करे,
आप खुश रहें और इसके हर पल का आनंद लें !
सुप्रभात !

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning

Beautiful Hindi Shayari Pic

Beautiful Hindi Shayari Pic

हो सकता है हमारा हर दिन अच्छा न हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा,
अवश्य होता है ! सुप्रभात !

जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें

Beautiful Romantic Hindi Good Morning Message

Beautiful Romantic Hindi Good Morning Message

वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो
शुभ प्रभात
Good Morning

आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है
सुप्रभात – Good Morning

Best Good Morning Shayari Pic

Best Good Morning Shayari Pic

छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं वो कभी खत्म ना हो !
सप्रभात !

ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो !
Good Morning

Good Morning Quote Image

Good Morning Quote Image

बुरा करने का विचार आए तो,
कल पर टालो,
अच्छा करने का विचार आए तो,
आज ही कर डालो !
सुप्रभात !

हँसता हुआ मन
और
हँसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है
Good Morning Dosto

Good Morning Have A Awsome Day

Good Morning Have A Awsome Day

जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से
कुछ नजरअंदाज से
Good Morning Ji !!

परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं
Good Morning!! Suprbhat

Good Morning Hindi Have A Nice Day

Good Morning Hindi Have A Nice Day

आज का दिन आपका सबसे शुभ हो,
आपकी जिंदगी में सदा खुशियों का आगमन हो !
सुप्रभात !

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल !

Good Morning Hindi Message

Good Morning Hindi Message

जब जिंदगी को जीना ही है किसी भी हाल में,
तो थोडा खुशी से जीने में तुम्हारा क्या जाता है !
सुप्रभात !

सुख, शांति एवं समृद्धि
की मंगलकामना
के साथ सुबह की नमस्कार
** सुप्रभात **

Good Morning Hindi Message Photo

Good Morning Hindi Message Photo

संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है..
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है
*** Good Morning ***

हे ईश्वर….
बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में
मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हे कभी खत्म ना हों
सुप्रभात [ Good Morning ]

Good Morning Hindi Message Pic

Good Morning Hindi Message Pic

अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत,
हरा नहीं सकती।
सुप्रभात !

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है !

Good Morning Hindi Pal Pal Se Banta Hai Ehsaas

Good Morning Hindi Pal Pal Se Banta Hai Ehsaas

ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ !
Good Morning

जो अच्छा लगता है
उसे गौर से मत देखो
ऐसा ना हो
कोई बुराई निकल आये
जो बुरा लगता है,
उसे गौर से देखो
मुमकिन है,
कोई अच्छे नजर आ जाये
सुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो

Good Morning Hindi Quote

Good Morning Hindi Quote

विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा
Good Morning! have a nice day

जिंदगी…
जो शेष है…
बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष है!
** सुप्रभातम **

Good Morning Hindi Shayari Pic

Good Morning Hindi Shayari Pic

मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही,
लेकिन मिलता जरूर है !
Good Morning

अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये,
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी !
सुप्रभात !

Good Morning Hindi Tum Mere Liye Sab Kuch Ho

Good Morning Hindi Tum Mere Liye Sab Kuch Ho

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं !
Good Morning

सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना

Good Morning Hindi Wish

Good Morning Hindi Wish

ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग डियर !

सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है !
सुप्रभात डियर !

Good Morning Hindi Wish Image

Good Morning Hindi Wish Image

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतजार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा SMS ले कर आया है ढेर सारा प्यार !

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता !
Good Morning

Good Morning Jajba Ho To Hawao Sa

Good Morning Jajba Ho To Hawao Sa

मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा !
सुप्रभात !

खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं !
Good Morning Dear !

Good Morning Message In Hindi

Good Morning Message In Hindi

हुई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा
तुम भी झटपट अब उठ जाओ
गुड मॉर्निंग डियर !

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना कभी मत ए-दोस्त
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning Dear !

Good Morning Messages In Hindi

Good Morning Messages In Hindi

हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है,
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहिये,
दूसरा उठिए और उन सपनों के पीछे भागिए
अब चुनाव आपको करना है !
सुप्रभात !

अच्छा बोलिए अच्छा कीजिए और,
हमेशा अच्छा सोचिए
क्योंकि यह सब आपके पास लौटकर आता है !
सुप्रभात

Good Morning Quotes In Hindi Image

Good Morning Quotes In Hindi Image

जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो,
और जिन्दगी की नई शुरुआत करो,
आपका दिन शुभ हो !

आपकी जिंदगी के हर लम्हे में
शहद के जैसी मिठास हो
आपका दिन मंगलमय और खुशियों से भरा हो।
Good Morning Dear !

Good Morning Shayari Flower

Good Morning Shayari Flower

आसमान में इतने तारे हो की
आसमान न दिखाई दे
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की
गम न दिखाई दे !
गुड मॉर्निंग डियर !

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से उठो
सपने हक़ीकत में लाने का वक्त हो गया !
Good Morning Dear !

Good Morning Suprabhat

Good Morning Suprabhat

जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे !
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो !

झरनों से इतना मधुर संगीत कभी ना सुनाई देता,
अगर राहों में उनके पत्थर ना होते,
सुप्रभात !

Good Morning Ugta Hua Suraj Apko Har Khushi De

Good Morning Ugta Hua Suraj Apko Har Khushi De

वक्त का काम तो गुजर जाना है,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो !
सुप्रभात !

सहयोग एक अनमोल तोहफ़ा है
जो देने में भी अच्छा लगता है
और मिल जाए !
तो भी अच्छा लगता है !
Good Morning !

Good Morning Wishes In Hindi Quotes

Good Morning Wishes In Hindi Quotes

ताजी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो आप अपनी पलके
उन पलकों में सिर्फ खुशियों की झलक हो !
गुड मॉर्निंग डियर !

आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
सुप्रभात!

Hindi Good Morning Wish Pic

Hindi Good Morning Wish Pic

आज जब आप उठ रहे थे,
कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था,
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये,
इसे बर्वाद मत करिये !

सपने देखना अच्छा है लेकिन आपके सपने कभी,
दिन का प्रकाश नहीं देख पाएंगे अगर आप सोते बहुत ज्यादा है !

Hindi Good Morning Pic

Hindi Good Morning Pic

मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!
Good Morning

तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.
वो हर एक सुबह तुम्हे,
एक नए दिन का उपहार देता है.

In Fuulo Ki Tarah Apke Jiwan Ki Mehak Kabhi Kam Na Ho Good Morning Hindi

In Fuulo Ki Tarah Apke Jiwan Ki Mehak Kabhi Kam Na Ho Good Morning Hindi

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
sहर आँगन में फूल खिलाना.

आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे..
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.

Khushi Ke Fool Unhi Ke Dilo Mein Khilte Hai Good Morning

Khushi Ke Fool Unhi Ke Dilo Mein Khilte Hai Good Morning

समस्याएं उतनी ताकतवर नहीं होती,
जितना हम उन्हें मान लेते हैं ,,
कभी सुना है कि अँधेरे ने
सुबह नहीं होने दी …..
Good Morning

आपके शरीर की सबसे सुन्दर चीज़ है मन,
इसे बुरे विचारों से मैला ना करें
Good Morning

Kisi Ki Kami Ka Ehsaas Uske Chle Jane Ke Bad Hi Hota Hai Good Morning Hindi

Kisi Ki Kami Ka Ehsaas Uske Chle Jane Ke Bad Hi Hota Hai Good Morning Hindi

औकात से बड़े दिखावे
इंसान को कर्जदार बना देते हैं.
सुप्रभात!!
Good Morning 🌞 🙏

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया.

Rishte Moke Ke Nahi Bharose Ke Mohtaaj Hote Hai Good Morning Hindi

Rishte Moke Ke Nahi Bharose Ke Mohtaaj Hote Hai Good Morning Hindi

हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है!
हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है!
हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है!
काश..!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,
लिखा होता की, किसी का
साथ छोड़ना मना है.

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
har हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह,
अपनों की याद आ ही जाती है.

Romantic Good Morning Images Hindi

Romantic Good Morning Images Hindi

अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी
Good Morning

जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है
सुप्रभात 🌞 🙏

The Secret Is Living To Giving Good Morning Hindi Pic

The Secret Is Living To Giving Good Morning Hindi Pic

गीता में स्पष्ट लिखा है कि
निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है
आप नहीं

आज की सुबह जो है वो इसलिए है,
क्योंकि तुम वो थे जो कल तुम थे.
आज तुम वो हो जो तुम्हे होना चाहिए,
ताकि कल तुम वो बन सको जो तुम बनना चाहते हो.

Wonderful Hindi Good Morning Pic

Wonderful Hindi Good Morning Pic

चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.

सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.

Zindagi Ek Haseen Khaab Hai Good Morning Hindi

Zindagi Ek Haseen Khaab Hai Good Morning Hindi

दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है

सुप्रभात
कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है
Good Morning

Zindagi Esi Na Jiye Ki Log Fariyad Kare Shubh Prabhat Hindi

Zindagi Esi Na Jiye Ki Log Fariyad Kare Shubh Prabhat Hindi

भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं|
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये||
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें|
सुप्रभात

ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो
गुड मॉर्निंग


Share

Related Posts